Dhanbad news : भारत स्वाभिमान ने मनाया जड़ी बूटी दिवस

Dhanbad news : भारत स्वाभिमान ने मनाया जड़ी बूटी दिवस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 5, 2025 1:50 AM
an image

Dhanbad news : भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति द्वारा निरसा पंजाबी मिलन के प्रांगण में जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. 15 अगस्त तक पतंजलि परिवार पूरे धनबाद जिला में पौधरोपण एवं औषधीय पौधों का वितरण करेगा. उसकी देखभाल की व्यवस्था करेगी. पेड़ से ही जीवन है, आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प आचार्य बालकृष्ण जी का है. जिला संयोजक मनजीत सिंह ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण जी ने आयुर्वेद को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है. आने वाले समय में आयुर्वेद ही आपको स्वस्थ रख सकता है. कोरोना कल में जो भी आयुर्वेद के माध्यम से अपना देखभाल किया, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, आंवला का सेवन किया, वे कोरोना से बच गये, जिन्होंने अंग्रेजी दवा का सेवन किया वे अस्पताल गए और क्या हुआ वह सबके सामने है. उस समय जो भयानक स्थिति उत्पन्न हुई थी. वह आज भी विचलित करने के लिए काफी है. पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा जो आयुर्वेद की जानकारी हम लोगों को दी जाती है हमारे योग शिक्षक अपने योग कक्षाओं में और धनबाद के प्रत्येक प्रखंड में लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करते हैं. जिला प्रभारी रविंद्र प्रधान ने औषधि पौधों के बारे में विशेष जानकारियां दी एवं बालकृष्ण जी के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की मुख्य योग शिक्षक मनोज सिंह ने गिलोय एलोवेरा हरसिंगार पारिजात तुलसी नीम पीपल हर जोड़ सहजन सहित अन्य औषधीय पौधों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. ताकि लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से विशेष लाभ मिल सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला संयोजक मनजीत सिंह, रविंद्र प्रधान, मनोज सिंह, रंजीत कुमार साव, तरुण कुमार, विजय कुमार विशाल, हर-हर आए आर्य, विपिन सिंह, अखिलेश्वर पोद्दार, राजकुमार साव, नब कुमार मांझी, जसपाल सिंह, जगदीश कुमार बीड, पंकज दारूका, हराधन पाल, वर्षा कुमारी, सोनिया कुमारी, सीमा माझी, मधु गोयल, राखी कुमारी, ज्योत्सना पाल, निर्मला देवी, विमला देवी, निशा भारती मुख्य रूप से मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version