Bhokta Parv 2025: श्रद्धा और परंपरा का संगम, सरायढेला में चार दिवसीय भोक्ता पर्व की धूम

Bhokta Parv 2025: धनबाद के सरायढेला में चार दिवसीय भोक्ता पर्व की धूम है. इस पर्व में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करते हैं. इस पर्व का मुख्य आकर्षण भोक्तिया द्वारा शरीर पर हूक फंसाकर 35 फीट ऊंचे खूंटे से लटकते हुए परिक्रमा करना है.

By Rupali Das | May 16, 2025 11:51 AM
an image

Bhokta Parv 2025: धनबाद के सरायढेला ग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीश्री चड़क पूजा समिति की ओर से बुधवार को चार दिवसीय भोक्ता पर्व की शुरुआत हुई. श्रद्धा और परंपरा का संगम माने जाने वाले पर्व का आयोजन संजोत के साथ हुआ. जानकारी के अनुसार, पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को 65 भोक्तिया ने ढाक सिद्धो पूजा कर भगवान शिव की आराधना की. इस दौरान उन्होंने व्रत पूर्ण करने का संकल्प लिया. उन्हें पुरोहित गोलक मंडल ने पूजा का संकल्प कराया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शरीर में हूक फंसाकर करेंगे परिक्रमा

वहीं, ढाकियों ने ढाई काठी ढाक बजा कर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया. इसके बाद रात भर झूमर नृत्य का आयोजन किया गया. शुक्रवार यानी 16 मई को भोक्तिया उपवास रखेंगे और मंदिर प्रांगण में हूक (लोहे की कील) शरीर में फंसाकर 35 फीट ऊंचे खूंटे से लटकते हुए परिक्रमा करेंगे. यह पर्व का मुख्य आकर्षण होगा. इस दिन आयोजन स्थल पर एक भव्य मेला भी लगेगा. इस चार दिवसीय पर्व का शनिवार को समापन हो जायेगा. पर्व का समापन नार्ता पूजा के साथ किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Development Fund 2025: स्वास्थ्य से शिक्षा तक होगा विकास, राज्य सरकार केंद्र से करेगी 1200 करोड़ रुपये की मांग

Ranchi Drain Cleaning:रांची नगर निगम एक्शन मोड में, मॉनसून से पहले हर गली-मुहल्ले की होगी सफाई

Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Ranchi street vendors protest: मोरहाबादी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में सड़क जाम, पुलिस से भिड़े दुकानदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version