Dhanbad News: बिग बाजार पार्किंग विवाद नगर निगम पहुंच गया है. बिग बाजार के पास ठेला लगानेवाले बुधवार को अपर नगर आयुक्त से मिले और रंगदारी मांगने का मामला उठाया. कहा कि ठेला लगाने पर हमलोगों से रंगदारी मांगी जाती है. पैसा नहीं देने पर मारने की धमकी दी जाती है. ऐसे में ठेला लगाना मुश्किल हो गया है. अपर नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिन पहले पार्किंग संचालक भी उनके पास आये थे. दोनों का अपना-अपना तर्क है. इसलिए दोनों पार्टी को नोटिस देकर एक साथ बुलाया जायेगा. दोनों की बातें सुनने के बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. इधर, पार्किंग संचालक अमित सिंह ने कहा कि दो दिन पहले अपर नगर आयुक्त से मिले थे. उनसे स्पष्ट कहा गया है कि पार्किंग का जो नॉर्म्स है, उसका अक्षरश: पालन किया जायेगा. पार्किंग स्थल पर सिर्फ वाहन की पार्किंग होगी. यहां से ठेला हटाने का आग्रह किया गया. अगर ठेला नहीं हटता है तो राज्यपाल, सचिव को पत्र लिखा जायेगा. जरूरत पड़ी तो कोर्ट की शरण में जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें