Dhanbad News: भाजपा स्थापना दिवस पर निकली बाइक रैली व ‘आभार यात्रा’

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जगजीवन नगर स्थित धननबाद विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय से बाइक रैली व आभार यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपाराष्ट्रवाद, सेवा व विकास की विचारधारा है.

By ASHOK KUMAR | April 8, 2025 12:48 AM
feature

धनबाद.

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय से बाइक रैली व ‘आभार यात्रा’ निकाली. रैली सरायढेला, पुलिस लाइन, रणधीर वर्मा चौक, धनबाद स्टेशन, नया बाजार होते हुए बैंक मोड़ तक गयी. इसके बाद बैंक मोड़ से श्रमिक चौक, पूजा सिनेमा, बेकारबांध, सिटी सेंटर, पुलिस लाइन होते हुए पुनः जगजीवन नगर पहुंची. रैली में पांच सौ से अधिक बाइक के साथ सातों मंडलों के कार्यकर्ता शामिल थे. रैली को संबोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि ऐसी विचारधारा है जो राष्ट्रवाद सेवा व विकास के मूल सिद्धांतों पर आधारित है. भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण है. भाजपा की विचारधारा अंत्योदय अर्थात समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के कल्याण, सुशासन, आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व पारदर्शिता पर आधारित है. कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस छह से 12 अप्रैल तक पार्टी सेवा सुशासन के तहत अनेक कार्यक्रम चला रही है. उसी के अंतर्गत हम धनबाद की आम जनता आभार प्रकट करने, उनका अभिनंदन इस आभार यात्रा के माध्यम से कर रहे है. मौके पर जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला मंत्री पंकज सिन्हा, अजय निषाद, रीता यादव, अभिमन्यु कुमार, नरेंद्र त्रिवेदी, रवि सिन्हा, नित्यानंद मंडल, तमाल राय, राजाराम दत्ता, संजय कुशवाहा, किशोर मंडल, सन्नी रवानी, सूरज पासवान, गोविंदा राउत, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, विकास मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह सोनू, राजकुमार मंडल, बबलू सिंह, बबलू फरिदी, मनोज रिंकू सिन्हा, कपिलदेव पासवान, राणा सिंह, पप्पू गुप्ता, विजय ठाकुर, टिंकू साव, संजय गोस्वामी व लक्ष्मण मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल थे.

विकास ही जनता की पहली प्राथमिकता : प्रसून

जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली में एनडीए की निर्णायक जीत ने पुनः स्थापित कर दिया है कि भारतीय मतदाता नकारात्मक एवं भ्रम फैलाने वाले को स्वीकार नहीं करेगा. अब देश के आम लोगों की पहली प्राथमिकता विकास ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version