Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी के धातुकर्म इंजीनियरिंग विभाग में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में गेट में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. निदेशक डाॅ पंकज राय ने छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि संस्थान के कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गेट में सफलता हासिल की है. इसमें डी रौनक ( एआइआर 51), सौरभ गुप्ता ( एआइआर 77), अमर कुमार (एआइआर 115), संदीप मंडल (एआइआर 347), ऋतिक कुमार (एआइआर-534) तथा मो अलताफ (एआइआर 611) प्रमुख हैं. विभागाध्यक्ष डाॅ एके रजक ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर डॉ बीएन राय, डाॅ संग्राम हेंब्रम, डाॅ नंद किशोर, प्रो मो इजहार हुसैन, डाॅ सुमित शर्मा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें