धनबाद में बोले बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ खड़े हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

BJP Celebrates Dr Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी 27 सांगठनिक जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक, शिक्षाविद और राजनेता थे. राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वे पहले राजनेता थे.

By Mithilesh Jha | July 6, 2025 7:50 PM
an image

BJP Celebrates Dr Shyama Prasad Mukherjee Birth Anniversary: झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी खड़े हुए थे. वह धनबाद महानगर जिला भाजपा की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. झारखंड भाजपा ने सभी 27 सांगठनिक जिलों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी. उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.

डॉ श्यामा प्रसाद ने राष्ट्र की अखंडता के लिए जान की बाजी लगा दी – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक, शिक्षाविद और राजनेता थे. राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले वे पहले राजनेता थे. कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति का डॉ मुखर्जी ने सदैव विरोध किया.

सिंदरी खाद कारखाना डॉ मुखर्जी की देन

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे दूरद्रष्टा थे. केंद्रीय उद्योग मंत्री के रूप में देश के विकास में अपना बड़ा योगदान दिया. सिंदरी खाद कारखाना डॉ मुखर्जी की देन है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में रियासतों के एकीकरण के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान करने में डॉ श्यामा प्रसाद ने महती भूमिका निभायी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘पंडित नेहरू की हठधर्मिता का डॉ मुखर्जी ने किया विरोध’

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित नेहरू की हठधर्मिता के कारण जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू हुआ. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसके प्रबल विरोधी रहे. डॉ मुखर्जी ने कहा था कि वे एक देश में 2 देश नहीं देख सकते.

कर्मवीर सिंह ने रांची में डॉ मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

इधर, झारखंड की राजधानी रांची में प्रदेश कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल संगठनकर्ता थे. जम्मू-कश्मीर में लागू 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी कुर्बानी दी.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला-चाईबासा रोड पर सड़क दुर्घटना में 17 घायल, गंभीर रूप से घायल 3 लोग एमजीएम रेफर

झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, किस जिले में कितना बरसा मानसून, यहां देखें रिकॉर्ड

Jamshedpur news. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिले स्वदेशी जागरण मंच के प्रतिनिधि

Dhanbad News: शराब बेचने से इनकार करने पर सास व पत्नी ने युवक पर फेंका तेजाब

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version