भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को नयी दिल्ली में होगी. इसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पर चर्चा हो सकती है. साथ ही प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. गुरुवार तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है. भाजपा नेताओं के अनुसार छह मार्च को नयी दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रहेंगे. इस बैठक में देश के कई लोकसभा सीटों पर चर्चा होनी है. इसमें झारखंड के धनबाद एवं चतरा सीटों पर भी चर्चा होनी है. सनद हो कि भाजपा ने पहले चरण में ही झारखंड के 14 में से 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. एक सीट आजसू के खाता में गयी है. धनबाद एवं चतरा सीट पर मंथन जारी है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा की बैठक देर रात तक होगी. इसमें किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. इसकी औपचारिक घोषणा सात मार्च को होने की संभावना ज्यादा है. हालांकि, पार्टी के एक खेमा में यह भी चर्चा है कि प्रत्याशी का चयन आठ मार्च तक टल सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें