Dhanbad News : ब्लॉक दो में सासंद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा धरना देने के बाद भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया. क्षेत्र के बेनीडीह, नदखुरकी एवं जमुनिया कोल डंप के भाजपा समर्थक असंगठित मजदूरों ने लुतीपहाड़ी चौक पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ काला झंडा के साथ प्रदर्शन किया. उनको बाघमारा से वापस जाने के नारे लगाये. कहा कि मजदूरों का रोजगार छीनना बंद करो. बेनीडीह कोलडंप के अध्यक्ष गोपाल चौहान का कहना है कि सीपी चौधरी को दो बार सांसद बनाने में यहां के असंगठित मजदूरों ने सहयोग किया. लेकिन एक बार भी सांसद मजदूरों के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को विश्वास में लिये बगैर कोलियरी का चक्का जाम किया गया और मजदूरों के पेट पर लात मारा. आंदोलन की आड़ में सांसद यहां वर्चस्व जमाना चाहते हैं. हर मोड़ पर विरोध एवं उनका पुतला दहन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें