Dhanbad News : कंबाइंड बिल्डिंग से शहीद रणधीर वर्मा चौक भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा-देश का अपमान कर रही हैं कांग्रेस

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 16, 2025 1:56 AM
feature

भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर व ग्रामीण जिला के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग से शहीद रणधीर वर्मा चौक तक आयोजित तिरंगा यात्रा में सांसद ढुलू महतो भी शामिल हुए. रणधीर वर्मा चौक पर हुई सभा में सांसद ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. परंतु कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है. राहुल गांधी देश के साथ और सरकार के हर कदम के साथ चलने का केवल दंभ भर रहे हैं. वहीं जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया त्रिनेत्र जैसे कांग्रेसी नेता लगातार भारतीय सैन्य क्षमता पर प्रश्न करते हुए देश का अपमान कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि ‘एक राष्ट्र एक तिरंगा’ यही हमारी पहचान है. यह भारत का एक-एक नागरिक कह रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान में घुसकर उसकी हेकड़ी वीर जवानों ने निकालने का कार्य किया है. उनकी वीरता को हम सैल्यूट करते हैं. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने सभी देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया है. उन्होंने इतिहास रचने का कार्य किया है. मोदी जी के नेतृत्व में उन्होंने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर यह दिखा दिया कि यह नया भारत है. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित हाथों में है. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि भारत की सामरिक शक्ति का अब पूरी दुनिया लोहा मान रही है. महानगर अध्यक्ष सरवन राय ने भारतीय सेना को नमन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. संबोधित करने वालों में तारा देवी, घनश्याम ग्रोवर, रमेश राही, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, रामनाथ मिश्रा, राज किशोर सिंह, बालमुकुंद शर्मा, देवेंद्र कुमार सिंह, विजय कांति मुखर्जी, दिनेश मोदक, अशोक कुमार यादव, चेतन गोयनका, अजय नारायण लाल आदि शामिल थे.

भारत माता की जय घोष से गूंजा धनबाद :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version