मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा पूरे जून माह विभिन्न क्षेत्रों में अलग- अलग प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करेगी. विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के ग्यारह साल बता कर घर-घर जायेगी. साथ ही आपात काल की बरसी को काला दिवस के रूप में मनायेगी. इन कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को प्रभारी जिलाध्यक्ष मोहन कुंभकार की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि बबन गुप्ता ने कहा कि भाजपा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को लेकर तरह तरह की कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसमें मंडल स्तर पर सभा से लेकर ग्राम चौपाल तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 24 जून को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में राज्य सरकार की विफलताओं, प्रखंड, अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जन समस्याओं को लेकर विराट प्रदर्शन किया जायेगा. 25 जून को आपातकाल को काला दिवस के रुप में मनाया जाएगा. नौ जून को भगवान बिरसा मुंडा का बलिदान दिवस, तीस जून को हुल दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने का भी निर्णय लिया गया. एक पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम चल रहा है. संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक रति रंजन गिरि एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय महतो ने किया. कार्यशाला को प्रभारी अध्यक्ष मोहन कुंभकार, कार्यक्रम के जिला संयोजक विकास महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, सह संयोजक निताय रजवार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मनोज मिश्रा, आशीष मुखर्जी, प्रकाश बाउरी, रवीश्वर मराण्डी, परेश दास, राजेश सिंह, अरविंद पाठक, दिनेश मंडल, तालेश्वर साव,विरंची सिंह, सुरेश महतो,निवास तिवारी, अजय साहनी, विश्वजीत मुखर्जी, राकेश तिवारी, बृहस्पति पासवान, गोपाल भारती, तिलक मंडल, सुरजीत चंद्रा, उत्तम दास, सीमांतो मंडल, रंजीत सिंह किरीटी भूषण रुज,शैलेन् मंडल, राजेश बाउरी नयन मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें