बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जिला परिषद मैदान में आयोजित 10 दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. अतिथि कोलकाता के साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता सह लेखक तपन बंदोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा सिंह थे. सोसाइटी की सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने पुस्तक मेला के महत्व पर प्रकाश डाला. 13 अप्रैल तक चलने वाले पुस्तक मेला में पुस्तक प्रेमियों का जुटान हो रहा है. यहां हजारों पुस्तक के 55 स्टॉल लगाये गये हैं. ””आमी मानोब संतान”” थीम पर आयोजित पुस्तक मेला में साहित्य, अध्यात्म, नॉवेल, कहानियां, कार्टून , कॉमिक्स, साइंस ओलिंपियाड की पुस्तकें हैं. पुस्तक मेला में प्रवेश शुल्क 10 रुपये है. स्कूली बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है. 12वीं तक के बच्चों को प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यहां फूड स्टॉल भी लगाये गये हैं. मेला में बच्चों व स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें