धूमधाम से मना भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन, रेशम की डोर से सजी भाइयों की कलाई

बहनों ने राखी बांध भाई को दी दुआएं, भाईयों ने रक्षा का संकल्प ले बहनों को दिया उपहार

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 1:10 AM
an image

श्रावण की पूर्णिमा को भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को श्रावण की अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा तिथि एक साथ होने के कारण इस शुभ संयोग का लाभ भक्तों को मिला. मिथिला पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा भद्रा के साये से मुक्त था, जबकि बनारस व ऋषिकेश पंचांग के अनुसार दोपहर 1.32 बजे तक भद्रा का साया था. मिथिला पंचांग को माननेवाली बहनों ने सुबह से ही आरती की थाल सजाकर भगवान को राखी चढ़ाकर अपने भाइयों की कलाई को सुशोभित किया. उन्हें तिलक लगाकर बलाएं लेकर दुआएं दी. उनकी आरती उतार कर मिठाई खिलायी. ऋषिकेश पंचांग को माननेवाली बहनें दिन के 1.32 बजे के बाद भाई की कलाई पर राखी बांधी. बहनों ने भाई के स्वस्थ जीवन व लंबी उमर के लिए भगवान से प्रार्थना की. कुछ बहनें भाई को राखी बांधने ससुराल से मायके पहुंचीं, तो कुछ पहले ही राखी कुरियर या डाक सेवा से भेज दी थी. दिन भर रक्षाबंधन को लेकर गहमा गहमी रही. बहनों ने राखी बांधकर भाइयों को दुआएं दीं, वहीं भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार दिया.

ऑन लाइन भी बांधी गयी राखी :

गुलजार रहा रक्षाबंधन का बाजार, भाइयों ने खरीदें लाखों के उपहार :

कोलकाता के अस्पताल में भर्ती बहन से भाई ने बंधवायी राखी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version