Dhanbad News : झरिया के व्यावसायिक संगठनों ने उपायुक्त से झरिया को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. कपड़ा पट्टी में व्यवसायी उपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मांग की गयी. लोगों ने उपायुक्त द्वारा अतिक्रमण पर प्रतिबंध लगाने का पुरजोर स्वागत किया गया. साथ ही झरिया को भी अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गयी. व्यवसायियों ने कहा कि झरिया में बारिश के मौसम में कई स्थानों पर जल जमाव से लोगों को कठिनाई होती है. जलापूर्ति मद में भारी भरकम डीपीएस चार्ज होने से आम उपभोक्ताओं को होनेवाली परेशानी पर विचार-विमर्श हुआ. झरिया के अधिकतम क्षेत्र के गैर आबाद घोषित होने पर चिंता व्यक्त की गयी. उन्होंने कहा कि झरिया में लोग काफी अरसे से निवास कर रहे हैं. लोगों के पास निबंधन के कागजात भी हैं. फिर भी गैर आबाद कैसे हुआ? यह चिंता का विषय है. निर्णय हुआ कि सभी मामलों को लेकर व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के सांसद ढुलू महतो से मिल कर कार्रवाई की मांग करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें