Dhanbad News : भाकपा माले एग्यारकुंड प्रखंड कमेटी की बैठक गुरुवार को मुगमा पार्टी कार्यालय में जिप सदस्य बादल बाउरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 जून को सरायढेला सेंट्रल हॉस्पिटल के निकटे एके राय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में एग्यारकुंड से काफी संख्या में लोग भाग लेने का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई की आम हड़ताल को भी सफल बनाने का फैसला किया गया. मौके पर एरिया सचिव आगम राम, श्रीकांत सिंह, नागेन्द्र कुमार, मनोरंजन मल्लिक, जगदीश शर्मा, चिनू घोष, पीएल मुर्मू, असीम घोष, आशानंद सिंह, अभय प्रसाद, रोशन मिश्रा, नगेन राय, विनय सिंह, सत्येंद्र चौहान, पप्पू रहमान, मिथिलेश सिंह, अंजू चटर्जी, मेनका मंडल, इंदु देवी, जमुना देवी, ज्योति श्रीवास्तव, प्रदीप बाउरी, पिंटू बाउरी, राजेन्द्र यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें