धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर बिना कारण मजमा लगाने और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार को भी अभियान चलाया गया. शहर के सभी थाना से लेकर जिला के सभी थाना व ओपी क्षेत्र के गली मुहल्लाें से लेकर मुख्य सड़क पर शराब पीने वाले दर्जनों लोगों को पकड़ा गया. बिना कारण हाट बाजार और चौक चौराहों पर अड्डाबाजी करने वाले लगभग डेढ़ सौ युवकों को पकड़ा गया. सभी को थाना लाया गया. बैंकमोड़ थाना में 37 लोगो पकड़ा. वहीं धनबाद, सरायढेला, गोविंदपुर, निरसा आदि थानाें की पुलिस ने अभियान चलाकर सौ से अधिक लोगों को पकड़ा इन्हें रात भर थाना में गुजारना पड़ा. सुबह में सभी के परिजनों को बुलाया गया और पीआर बांड भरवाकर उन्हें छोड़ दिया गया. साथ ही कड़ी हिदायत दी गयी कि अगली बार पकड़े गये, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें