जिले में गोविंदपुर व टुंडी में संचालित मॉडल विद्यालयों में छठी कक्षा में 40-40 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार किया जाना है. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं. बच्चों के नामांकन के लिए एक अप्रैल को न्यूनतम आयु 10 वर्ष व अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए. नामांकन के लिए जिला के निवासी तथा जिला के किसी भी विद्यालय से कक्षा पांच (पांच) उत्तीर्ण/कक्षा या छठी में अध्ययनरत छात्र-छात्रा या ड्रॉप आउट वर्ग- पांच पास छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें