Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 21, 22 और 24 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले देख लें लिस्ट
Cancelled Trains List: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 22 और 24 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस नहीं चलेगी. इसमें धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. 21 और 22 जून को कोलफील्ड एवं ब्लैक डायमंड भी रद्द रहेगी.
By Guru Swarup Mishra | June 10, 2025 9:35 PM
Cancelled Trains List: धनबाद-दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसमें धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. 22 और 24 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस नहीं चलेगी. 23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस संतरागाछी से ढाई घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी. 24 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से एक घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
21 और 22 जून को कोलफील्ड एवं ब्लैक डायमंड रहेगी रद्द
पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 21 जून को हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस, 22 जून को 12340 धनबाद- हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, 21 व 22 जून को 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस व 22388 धनबाद- हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 21 व 22 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आसनसोल स्टेशन से किया जायेगा. 20 व 21 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन आसनसोल स्टेशन पर किया जायेगा.
तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे देर से खुली धनबाद-सासाराम इंटरसिटी
तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी मंगलवार को एक घंटे विलंब से धनबाद से रवाना हुई. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आने का इंतजार करते रहे. 5.30 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन सुबह छह बजे तक प्लेटफॉर्म पर नहीं आने से यात्री बेचैन थे. बाद में 6.16 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म में पहुंची. इसके पहुंचते ही इसमें चढ़कर सीट लेने के लिए लोगों में आपाधापी मच गयी. सुबह 6.31 बजे ट्रेन धनबाद से रवाना हुई. इसके कारण ट्रेन सासाराम भी विलंब से पहुंची. वहींट्रेन संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी दो घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन के देर रात तक धनबाद स्टेशन पहुंचने की संभावना है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .