Dhanbad News : गुरुवार की देर रात राजगंज-महुदा फोरलेन के निचितपुर लिंक लाइन फाटक में रांची से कोलकाता जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उससे कार में सवार पांच लोग बाल- बाल बच गये. दुर्घटना में रेलवे का सिग्नल पोल टूट कर सड़क पर गिर गया. उससे देर रात तक फोरलेन पर गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि रांची से वापस अपने घर कोलकाता के लिए कार संख्या जेएच05एक्यू-6520 से विशाल राय, शोभिक सरकार एवं अन्य तीन लोग निकले थे. इसी बीच ओवरटेक करने के दौरान अचानक फोरलेन में फाटक आ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सूचना पर कतरास पुलिस पहुंची और सभी को दूसरे वाहन से वापस रांची भेज दिया. इधर, शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे रेलवे के कर्मियों द्वारा सड़क पर दोबारा सिग्नल का पोल लगाया गया. दुर्घटना में रेलवे को काफी क्षति पहुंची है.
संबंधित खबर
और खबरें