Dhanbad News : कार को ओवरटेक किया, तो बाइक सवार दो भाइयों को मार कर किया घायल
Dhanbad News : कार को ओवरटेक किया, तो बाइक सवार दो भाइयों को मार कर किया घायल
By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 12, 2025 6:32 PM
Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेयडीह में रविवार की रात अपनी मौसेरी बहन की शादी समारोह में आये धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ के युवक अमन कुमार रवानी एवं उनके मौसेरे भाई डोमनपुर राजगंज निवासी अभिषेक कुमार रवानी के साथ घर लौटने के दौरान खानूडीह बसंती चौक पर मनबढू पांच युवकों ने रॉड और हॉकी स्टिक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उससे अभिषेक का सिर फट गया है. दोनों युवकों का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.
खानूडीह के पांच युवकों पर प्राथमिकी
इस संबंध में अमन कुमार रवानी ने खानूडीह निवासी व्यास पांडेय, सिद्धार्थ पांडेय, विक्की पांडेय, मीठू पांडेय एवं सूरज चौहान के खिलाफ बाघमारा थाना में केस दर्ज कराया है. अमन का आरोप है कि शादी समारोह से लौट कर दगधो अपने मामा घर बाइक से जा रहे थे. जेएच09 एआर 0657 नंबर की कार, जिसमें सभी आरोपी सवार थे, को ओवरटेक कर आगे बढ़ा, तो आरोपियों को नागवार गुजरा. गाली-गलौज करते हुए बाइक को पीछा कर खानूडीह बसंती चौक पर फिल्मी स्टाइल पर रोका, गाड़ी से उतर कर सभी आरोपियों द्वारा रॉड और हॉकी स्टिक से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. अभिषेक का सिर फटने से वही बेहोश हो कर गिर गया. सूचना अपने मामा को दी. घटनास्थल पर परिजनों को आते देख सभी आरोपियों ने बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी और गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने कांड अंकित कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .