बाेकारो के पथुरिया जरीडीह निवासी धमेंद्र कुमार नायक की शिकायत पर बैंकमोड़ थाना की पुलिस ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सागर सिंह समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. धमेंद्र ने ऑटो की किस्त जमा करने पर उसे जाली रसीद देने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मई 2019 में लोन पर ऑटो खरीदी. समय पर किस्त जमा नहीं करने पर कंपनी ने 13 दिसंबर 2023 को वाहन खींच लिया. इसके बाद वह 21 दिसंबर, 2023 को निजी फाइनेंस कंपनी पहुंचे. उसी दिन कंपनी के कर्मी इंद्र विजय सिंह व सूरज कुमार के समक्ष किस्त का कुल बची शेष राशि 70 हजार रुपये जमा कराया. इसकी काउंटर रसीद भी उपलब्ध करायी गयी. पिछले माह 25 तारीख को बोकारो के माराफारी थाना के पास से कंपनी ने यह कहकर ऑटो खींच लिया गया कि उनका किस्त बकाया है. इसके बाद वह धनबाद के बैंकमोड़ स्थित कंपनी के कार्यालय पहुंचे और रसीद दिखायी. उन्हें बताया गया कि रसीद जाली है. मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने सागर सिंह, अभिषेक सिंह, अनिल यादव, विकास यादव व कंपनी के वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें