Dhanbad News: स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज
बैंकमोड़ थाना में शुक्रवार को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इसमें संचालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
By ASHOK KUMAR | June 14, 2025 2:05 AM
धनबाद.
बैंकमोड़ थाना में शुक्रवार को स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया गया है. इसमें संचालक व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बैंक मोड़ थाना के एसआई अभय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कर्बला रोड स्थित लाल कोठी के दूसरे तल्ला स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चलता है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनायी और वहां छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख लोग भाग गये. जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि भागने वाले व्यक्ति का नाम मनोज मंडल, नौशाद खान, केडी चौधरी एवं मनोज मंडल का सहयोगी था. उनके साथ भागने वाली महिला का नाम मनोज मंडल ही बता सकते हैं. मनोज मंडल व उसका सहयोगी इस स्पा का संचालक हैं, इनके द्वारा स्पा सेंटर मसाज की आड़ में देह व्यापार कराया जाता है. पता चला कि गुरुवार को भी कुछ लडके-लड़कियां यहां हल्ला कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .