Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : मृतक की मां के बयान पर बहू समेत पांच पर प्रताड़ना का मामला दर्ज

Dhanbad News : मृतक की मां के बयान पर बहू समेत पांच पर प्रताड़ना का मामला दर्ज

0
Dhanbad News : मृतक की मां के बयान पर बहू समेत पांच पर प्रताड़ना का मामला दर्ज

Dhanbad News :धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड स्थित सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव सिंह के आत्महत्या मामले में उसकी मां सावित्री सिंह ने मंगलवार को अपनी बहू समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने भतीजा सुजीत कुमार सिंह, राजीव की पत्नी अमृता शेखर, साला राहुल शेखर, सरहज अंशुमाली गुप्ता और ससुर शशि शेखर सिंह को आरोपी बनाया है. उन्होंने कहा है कि इन लोगों ने उनके बेटे को इस हद तक प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने को विवश हो गया, परंतु यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है. दूसरी ओर मंगलवार को राजीव सिंह के शव का पोस्टमार्टम एसएनएमएमसीएच कराया गया. डॉक्टरों ने बिसरा प्रिजर्व कर लिया है.

एक बड़ी कंपनी में अधिकारी था बेटा :

सावित्री ने बताया कि उसका बेटा एक बड़ी कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर काम करता था. वह 18 वर्षों से धनबाद से बाहर था. उसका कई बार ट्रांसफर हुआ. हर बार वह अपनी पत्नी को साथ रखना चाहता था, लेकिन वह कभी भी साथ रहने को तैयार नहीं थी. अगस्त 2023 में राजीव ने कंपनी छोड़ कर दूसरी कंपनी में इसलिए योगदान दिया कि उसे परिवार के साथ रहने का ज्यादा मौका मिलेगा. लेकिन अमृता शेखर और सुजीत कुमार सिंह को यह सहन नहीं हुआ. उन्होंने राजीव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की साजिश शुरू कर दी. इस षडयंत्र में राहुल शेखर और अंशुमाली गुप्ता ने सहयोग किया. पूरी साजिश को शशि शेखर सिंह का संरक्षण प्राप्त था.

47 पन्नों का मिला सुसाइडल नोट

राजीव ने आत्महत्या से पहले एक डायरी में अपनी पूरी व्यथा लिखी. पुलिस ने बताया कि उक्त डायरी में 47 पन्नों में राजीव ने अपनी पीड़ा लिख रखी है. उसने अपनी पत्नी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये हैं. अपने चचेरा भाई के खिलाफ लिखा है और कई तरह की बातें है. वह डायरी में लिखा है कि कैसे सभी लोग उसे प्रताड़ित करते थे और वह किस तरह अपना जीवन गुजार रहा है. पुलिस ने उक्त डायरी को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version