Dhanbad News : इंस्पेक्टर पर तबादले व एसआइ निलंबन की लटकी तलवार

सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बेचने का मामला, शराब दुकानों के कर्मियों ने उत्पाद कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:06 AM
an image

मेमको मोड़ और गोल बिल्डिंग स्थित सरकारी शराब दुकानों में नकली बेचने के मामले में गिरफ्तार सभी पांच सेल्समैन को शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जेल भेज दिया. इसके विरोध में शुक्रवार को सुबह से लेकर दोपहर तक जिले के 69 विदेशी सरकारी शराब दुकानों को सेल्समैन ने बंद रखी. उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर आकर प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि मेमको मोड़ की दुकान में नकली शराब नहीं थी, लेकिन विभाग ने जबरन तीन कर्मचारियों को पकड़ कर जेल भेज रही है. दूसरी ओर सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी ने बताया कि सरकारी शराब दुकान में नकली शराब का मामला गंभीर है. इसे देखते हुए क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निलंबन के लिए विभाग को लिखा गया है. वहीं इंस्पेक्टर जमन कुजूर को दूसरे जिला में तबादला करने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा गया है.

बहुत दिनों से चल रहा है नकली शराब का धंधा

सूत्रों ने बताया कि जिले के कई सरकारी शराब दुकानों में नकली शराब बेची जा रही है. इसे लेकर कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई है.इसमें विभाग के लोग भी मिले हुए हैं. इसके अलावा शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version