रांची के जगरनाथपुर थाना के बरिया रोड, प्रगति मैदान के सौरभ सिंह को भेजा गया जेल
By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 1:52 AM
वरीय संवाददाता, धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के एसएसएलएनटी कॉलेज के पीछे कस्तूरबा नगर स्थित आर स्क्वायर अपार्टमेंट में रहने वाले इंजीनियर रमण कुमार झा के अपहरण मामले में धनबाद थाना की पुलिस ने अपहरणकर्ता रांची निवासी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सौरभ रांची के जगरनाथपुर थाना के बरिया रोड, प्रगति मैदान के निकट रहता है. वहीं पुलिस इस मामले में मनीष सिंह और महिला अनंता सिंह के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
क्या है मामला :
गठित टीम ने मंगलवार को न सिर्फ रमन कुमार झा की सकुशल रिहाई सुनिश्चित की, बल्कि उनके साथ अपहरणकर्ता व मुख्य साजिशकर्ता सौरभ सिंह को रांची से गिरफ्तार कर लिया, जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. सौरभ के पास से पांच मोबाइल व एक कार ( जेएच 01 इएच-0883) को जब्त की गयी है.
साला को मैसेज भेज मांगी रंगदारी :
कारोबार में घाटा हुआ तो कर लिया पार्टनर का अपहरण :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहले रमण कुमार झा और सौरभ सिंह दोनों कोयले का डस्ट बनाकर दिल्ली के एक कंपनी को भेजते थे और उससे जो कमाई होती थी, दोनों आपस में बांट लेते हैं, लेकिन एक बार मिलावटी माल भेजा और दिल्ली की कंपनी ने दोनों पर आठ लाख की पेनाल्टी लगा दी. तब से सौरभ को लगता था कि रमण झा के कारण ही उसे कारोबार में घाटा हुआ है और उसी राशि को लेने के लिए सौरभ ने अपने पार्टनर रमण झा का अपहरण कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .