Dhanbad News: बरारी बागडिगी बस्ती के ग्रामीणों ने शनिवार को सुशी आउटसोर्सिंग के पेटी कॉन्ट्रैक्टर, बीसीसीएल के अधिकारियों व कार्यपालक दंडाधिकारी धनबाद द्वारा छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किये जाने पर आपत्ति जतायी है. इस संबंध में शनिवार को प्रेसवार्ता कर ग्रामीण नयन चक्रवर्ती ने कहा कि जोड़ापोखर थाना कांड संख्या- 42/25 के तहत सुशी आउटसोर्सिंग के पेटी कॉन्ट्रैक्टर देवप्रभा के कुंभनाथ सिंह ने जोड़ापोखर थाना में ग्रामीणों पर झूठा केस किया है. कहा कि जिस चालक के साथ घटना घटने का उल्लेख किया गया है, उसकी उम्र इंज्यूरी रिपोर्ट में 65 वर्ष दर्शायी गयी है. पूछा कि आखिर इतनी उम्र में वह हैवी वाहन कैसे चला रहा था. कहा कि घटना में ऐसे ग्रामीणों का नाम अंकित किया गया है, जो यहां रहता ही नहीं है. कहा कि अगर एक भी ग्रामीण को झूठे मुकदमे में प्रशासन ने गिरफ्तार किया, तो सभी ग्रामीण जोड़ापोखर थाना पहुंचकर आत्मदाह करेंगे. महिलाओं ने कहा कि जोड़ापोखर पुलिस पक्षपात करती है. प्रेसवार्ता में तपन कुमार दे, पलटू चक्रवर्ती, शुशांत रजक, चमेली देवी, विश्वरूप चक्रवर्ती, सरोज देवी, सरिता देवी, कला देवी, बसंती देवी, तपन कुमार दे, काजल देवी, रीता देवी, सोनी देवी, वीणा देवी, रजनी देवी, संतोष देवी, रेखा देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें