CBI Trap: धनबाद की खुदिया कोलियरी से PF क्लर्क समेत दो 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

CBI Trap: धनबाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में सीबीआई के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं. खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी.

By Guru Swarup Mishra | March 31, 2025 3:17 PM
an image

CBI Trap: निरसा/मुगमा (धनबाद), अरिंदम-धनबाद के इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को सीबीआई ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की गयी थी. छापेमारी के बाद से कोलियरी में अफरा-तफरी का माहौल है.

मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही सीबीआई


सीबीआई धनबाद की बीस सदस्यीय टीम ने सोमवार की सुबह 11:30 नाटकीय ढंग से इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी में दबिश दी. टीम ने कार्मिक विभाग (पीएम ऑफिस) में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं उनके अधीनस्थ काम करने वाले इसीएलकर्मी शीतल बाउरी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूछताछ के लिए कार्मिक विभाग के ही कर्मचारी शंकर चौहान एवं अजय कुमार मंडल को भी सीबीआई टीम अपने साथ इसीएल के मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में ले गयी है. सीबीआई के पदाधिकारी चारों से एक साथ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रहे हैं. अरविंद राय आसनसोल में रहता है. उसका घर मुगमा में भी है. शीतल सिरपुरिया का रहने वाला है. शंकर का घर खुदिया में है.

सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने दबोचा


खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह आज ही रिटायर्ड होने वाला है. आज उसका फेयरवेल भी था. इसीएल के तय नियम के तहत रिटायरमेंट के बाद पीएफ और ग्रेच्युटी की रकम लेने के लिए आवेदन जमा किया जाता है. कार्मिक विभाग में कार्यरत कर्मी अरविंद कुमार राय द्वारा उसकी फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की गयी थी. बातचीत के बाद आज ही उनको रकम का भुगतान करना था. इससे पहले उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई धनबाद की टीम से संपर्क किया था. सीबीआई की टीम आज कोलियरी पहुंची. सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम में आधा दर्जन डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल थे.

सीबीआई ने ऐसे किया गिरफ्तार


पीड़ित उमेश प्रसाद सिंह ने पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को फोन किया. कार्मिक विभाग में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय ने कहा कि रिश्वत की रकम शीतल बाउरी को दे दें. राशि उन्हें मिल जाएगी. 15 हजार का भुगतान शीतल बाउरी को उन्होंने कर दिया. जैसे ही शीतल लिए गए पैसे को अरविंद कुमार राय को देने पहुंचा, वहां मौजूद सीबीआई अधिकारियों ने दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा. इनके अलावा कार्यालय में कार्यरत शंकर चौहान भी पीएफ ग्रेच्युटी विभाग का क्लर्क है एवं उसी कार्यालय में काम करता है. इसके अलावा वहां मौजूद अजय कुमार मंडल को भी टीम अपने साथ लेकर गेस्ट हाउस चली गयी. सीबीआई अधिकारी प्रियरंजन ने अरविंद कुमार राय, शंकर चौहान एवं शीतल बाउरी को हिरासत में लेने की बात कही है. टीम ने कार्यालय से प्रिंटर, कागजात, चारों का मोबाइल एवं रजिस्टर साथ लेकर गयी है.

सीबीआई टीम की चौथी दबिश


हाल के वर्षों में सीबीआई टीम ने मुगमा एरिया में चौथी बार छापेमारी कर रिश्वत के आरोप में अधिकारियों को गिरफ्तारी किया है. 20 फरवरी 2021 को चिरकुंडा निवासी इसीएल के संवेदक प्रेम कुमार सिन्हा की शिकायत पर एरिया के महाप्रबंधक (ओएंडएम) अभिजीत दास को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसीएल कर्मी संजीव सिन्हा की शिकायत पर सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को 1 मई 24 को गिरफ्तार किया गया था. हाल के दिनों में एक कर्मी की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने श्यामपुर कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: ईद और सरहुल के बाद झारखंड में बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version