धनबाद. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. चार अप्रैल को भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के बाद महापर्व पूरा होगा. आज नहाय खाय को लेकर व्रतियों ने नियम के साथ भगवान भास्कर को नमन किया और व्रत को निर्विघ्न पूरा करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर कहीं मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से तो कहीं गैस पर अरवा चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी बनाकर भगवान भास्कर को अर्पित करने के बाद परवैतीनों ने ग्रहण किया. इसके बाद परिजनों व अन्य लोगों ने कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया.
संबंधित खबर
और खबरें