Dhanbad News:सुपर स्पेशियलिटी में अब मेडिकल डायरेक्टर के नेतृत्व में होगी नियुक्ति प्रक्रिया
सुपर स्पेशियलिटी में डॉक्टरों की साक्षात्कार समिति में बदलाव किया गया है. वहीं यहां डॉक्टरों को अब 300 की जगह 500 रुपये प्रति मरीज प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
By ASHOK KUMAR | April 24, 2025 2:05 AM
धनबाद.
एसएनएमएमसीएच धनबाद के पास बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब डॉक्टरों के साक्षात्कार की जिम्मेदारी मेडिकल डायरेक्टर को सौंपी गई है. इससे पहले यह प्रक्रिया उपायुक्त की निगरानी में होती थी. नई व्यवस्था के तहत अब इंटरव्यू कमेटी की अध्यक्षता मेडिकल डायरेक्टर करेंगे. समिति में पहले की तरह ही प्राचार्य, अधीक्षक के सभी विभागों के एचओडी शामिल रहेंगे, लेकिन उपायुक्त समिति में नहीं रहेंगी. इस बदलाव के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में जिला प्रशासन की भूमिका समाप्त हो गई है. अब नियुक्ति प्रक्रिया मेडिकल डायरेक्टर के नेतृत्व में होगी.
डॉक्टरों की प्रोत्साहन राशि भी बढ़ायी गयी
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डॉक्टरों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी बढ़ायी गयी है. पहले डॉक्टरों को 300 रुपये प्रति मरीज व अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया था. इसे अब बढ़ाकर 500 रुपये प्रति मरीज व अधिकतम चार लाख रुपये कर दिया गया है. यह कदम डॉक्टरों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है. अस्पताल में पहले दौर के साक्षात्कार में नौ डॉक्टर शामिल हुए थे. लेकिन दूसरे साक्षात्कार में कोई भी डॉक्टर नहीं आये. इसे देखते हुए प्रोत्साहन राशि को और आकर्षक बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .