धनबाद के टुंडी में उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं थी. हालांकि प्रशासन ने भीड़ को बेहतर तरीके से निंयत्रित किया. जिससे व्रतियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.

By Sameer Oraon | November 20, 2023 10:19 AM
feature

धनबाद के टुंडी में आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो गया. इस दौरान व्रतियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही व्रतियों और उनके परिजनों का जमावड़ा घाटों पर लगा हुआ था. इससे पहले रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा था.

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुजूर, सीओ रवि कुमार समेत सभी लोग घाट पर मौजूद थे. वहीं छठ व्रतियों के लिए रजवार समाज सुधार समिति ने फल और दूध का वितरण किया. जबकि समाजसेवी अमित सोनी द्वारा व्रतियों को सूप, और नारियल दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन घाट पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी.

Also Read: धनबाद में छठ को लेकर बाजार में रौनक, प्रशासन का क्या है खास इंतजाम

घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं थी. हालांकि प्रशासन ने भीड़ को बेहतर तरीके से निंयत्रित किया. जिससे व्रतियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. सोमवार सुबह टुंडी बाजार छठ पूजा समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान छठ पूजा समिति के सूरज जायसवाल, बंटी जायसवाल, रजवार समाज सुधार समिति के विनोद रजवार, बबलू रजवार बेहद सक्रिय दिखाई दिये.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version