गुरुवार से दो दिन तक शहर के लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. गुरुवार और शुक्रवार को शहर के 19 जलमीनार से जलापूर्ति ठप रहेगी. मैथन-धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत शहर में होने वाली जलापूर्ति को मेंटेनेंस के लिए शटडाउन किया गया है. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा मैथन स्थित इंटकवेल से धनबाद के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी मेसर्स अभय कुमार सिन्हा की ओर से राइजिंग पाइपलाइन की मरम्मत की जायेगी. पेयजल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बुधवार की सुबह राइजिंग पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. इसके लिए सुबह लगभग सात बजे मैथन स्थित इंटकवेल का मोटर बंद कर दिया गया. इससे धनबाद तक पानी की सप्लाई बंद हो गयी है. मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना के तहत शहर के 19 जलमीनार से पेयजल सप्लाई की व्यवस्था है. इन जलमीनारों से पांच लाख से ज्यादा की आबादी की प्यास बुझती है. दो दिन तक जलापूर्ति ठप होने से पांच लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित होगी.
200 से ज्यादा लीकेज होंगे दुरुस्त, बदले जायेंगे वॉल्व
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शटडाउन के दौरान मैथन से धनबाद के बीच राइजिंग पाइपलाइन में 200 से ज्यादा जगहों पर लीकेज को दुरुस्त किया जायेगा. जगह-जगह पुराने व क्षतिग्रस्त वॉल्व समेत अन्य उपकरण बदले जायेंगे. कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई पाइप भी बदली जायेगी. मैथन से धनबाद के बीच पानी के अवैध कनेक्शन भी बंद किये जायेंगे.
इन जलमीनारों से ठप रहेगी जलापूर्ति
गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, मटकुरिया, मनईटांड़, बरमसिया, वासेपुर, हीरापुर, स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच, धनसार, मेमको, भूली, पॉलिटेक्निक, पुलिस लाइन, वासेपुर, चीरागोड़ा, हिल कॉलोनी, जोड़ाफाटक व भूदा.
शटडाउन से पूर्व कई जलमीनारों से हुई आंशिक जलापूर्ति
शटडाउन से पूर्व बुधवार को शहर के कई जलमीनारों से आंशिक जलापूर्ति की गयी. अधिकारियों के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचने के कारण पुराना बाजार, मटकुरिया, स्टीलगेट, चीरागोड़ा, वासेपुर समेत अन्य जलमीनारों से तय समय से कम पानी छोड़ा गया. इससे लोगों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है