Dhanbad News: रेलवे व नगर निगम गया पुल अंडरपास की नालियों की जल्द करें सफाई : डीसी

Dhanbad News: गया पुल अंडरपास में जल‑जमाव व सड़क पर गड्ढों के कारण जाम की समस्या का होगा समाधान

By MANOJ KUMAR | July 24, 2025 2:14 AM
an image

Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गया पुल अंडरपास में जल-जमाव, सड़कों पर गड्ढे और उससे उत्पन्न ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए समाहरणालय में बुधवार को एक समन्वय बैठक आयोजित की गई. इसमें रेलवे, नगर निगम, पीएचइडी और आरसीडी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अंडरपास व मार्गों पर बनी नालियों से निकले पानी तथा पानी की पाइपलाइन लीकेज से सड़क की सतह लगातार कमजोर हो रही है, जिससे गड्ढे और जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. डीसी श्री रंजन ने रेलवे अधिकारियों और नगर निगम को निर्देश दिया कि वे गया पुल अंडरपास की नालियों की सफाई करें. पानी की निकासी की व्यवस्था में तत्काल सुधार करें. विशेष रूप से श्रमिक चौक क्षेत्र में उच्च स्तर की पाइपलाइन लीकेज है, जिसे देखते हुए पीएचइडी एवं आरसीडी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे त्वरित मरम्मत एवं अपडेट कार्य करें.बैठक में क्षेत्रीय आरसीडी कार्यपालक अभियंता, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, पीएचइडी के कार्यपालक, अभियंता व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक से पूर्व स्थल का निरीक्षण :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version