गोविंदपुर के अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने शुक्रवार को जियलगढ़ा पंचायत अंतर्गत जियलगढ़ा मौजा की गैर आबाद जमीन का अतिक्रमण कर बनायी गयी रंग फैक्ट्री और फर्नीचर कारखाना में ताला जड़ दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रस्तावित सिदो कान्हू पार्क की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किये गये दखल कब्जा की भी जांच की. सभी को इस जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं करने की हिदायत दी. कहा, जिन लोगों ने अतिक्रमण कर कोई भी निमार्ण कार्य किया है, उसे तोड़ दिया जायेगा. साथ ही मुकदमा भी किया जायेगा. गौरतलब है कि इस जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कई ग्रामीणों ने उपायुक्त से शिकायत की थी. मौके पर अंचलाधिकारी से कहा कि 18 एकड़ की इस गैर आबाद जमीन पर पंचायत सचिवालय, प्राथमिक विद्यालय आदि बने हुए हैं. कुछ लोग अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. अंचलाधिकारी ने कहा कि इस जमीन को हर हाल में बचाया जायेगा. मौके पर राजस्व उप निरीक्षक अमित कुमार , नितेश गोप, बबलू कुमार, किशोर राय भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें