Coal India Bonus News: दिवाली से पहले कोल इंडिया के मजदूरों के लिए खुशखबरी, खाते में आएंगे बोनस के पैसे
दिवाली से पहले कोल इंडिया के ठेका मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है. कोल इंडिया ने ठेका मजदूरों के लिए बोनस का ऐलान कर दिया है.
By Kunal Kishore | October 27, 2024 12:05 PM
Coal India Bonus News : कोल इंडिया प्रबंधन ने दिवाली से पहले ठेका मजदूरों को बोनस का तोहफा दिया है. ठेकाकर्मियों के बोनस पर कोल इंडिया बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. इसके मुताबिक ठेका मजदूरों को सालाना 8.33 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया जायेगा. इससे बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अन्य सभी अनुषंगी कोल कंपनियों में कार्यरत करीब 90 हजार ठेका कर्मी लाभान्वित होंगे.
कोल इंडिया ने जारी की अधिसूचना
शनिवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के मुताबिक कोल इंडिया निदेशक मंडल (एफडी) की 25 अक्तूबर को आयोजित अपनी 471 वीं बैठक में खनन गतिविधियों में लगे ठेकेदार मजदूरों के लिए प्रदर्शन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआइ) योजना को मंजूरी दे दी है. प्रत्येक वर्ष दिवाली से पहले पात्र ठेकेदारों के कर्मियों को बोनस का भुगतान किया जायेगा.
किन्हें मिलेगा बोनस ?
बोनस ऐसे ठेकाकर्मियों को मिलेगा जिनका वेतन/मजदूरी 21,000 रुपये प्रति माह से अधिक है. अधिसूचना के मुताबिक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 30 दिन काम करने वाले ठेका कर्मी ही बोनस राशि भुगतान के लिए पात्र होंगे. वहीं मौजूदा समय में चल रहे अनुबंधों के ठेकेदार खनन गतिविधियों में लगे अपने मजदूरों को बोनस का भुगतान करेंगे.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .