Dhanbad News: कोल इंडिया अपने कर्मचारियों के कौशल, ज्ञान और समग्र दक्षता में वृद्धि के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है. कोयला उत्पादक कंपनी कर्मचारियों को माइनिंग सरदार, विद्युत पर्यवेक्षक, सर्वेयर, फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स जैसे महत्वपूर्ण कोर्सेज करा कर खाली पड़े पदों को भरने की योजना पर काम कर रही है. खास बात यह है कि डिग्री-डिप्लोमा की पढ़ाई का पूरा खर्च कंपनी खुद वहन करेगी. साथ ही, पढ़ाई के दौरान कर्मचारियों को उनका पूरा वेतन भी मिलेगा. मंगलवार को ऋषिकेश में हुई कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक में इस योजना पर सहमति बनी. जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इस योजना को लागू किया जायेगा. कोल इंडिया डिस्टेंस एजुकेशन और रेगुलर कॉलेजों से पढ़ाई की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे कर्मचारी अपनी सुविधानुसार शिक्षा प्राप्त कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें