
प्रबंधन से वार्ता करते यूनियन नेता. Dhanbad News: सिजुआ एरिया के मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत कर्मी पंप ऑपरेटर सुबोध मोहली (39) की मौत बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गयी. उसके बाद प्रबंधन ने आश्रित को नियोजन व अन्य मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता की. इसके लिए शव को कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर रख दिया. बाद में प्रबंधन ने मृतक के बड़े पुत्र गोपाल कुमार मोहली को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति दी. बताया जाता है कि पंप ऑपरेटर तोपचांची कांडेडीह निवासी सुबोध मोहली कार्यस्थल पर थे. उसी क्रम में उसकी तबीयत खराब हो गयी. सहयोगी उसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन व अन्य लोग मोदीडीह कार्यालय पहुंच गये और शव रख नियोजन व अन्य मांग करने लगे. बाद में वार्ता के बाद प्रोविजनल नियोजन व अन्य मांगों पर सहमति बनी. उसके बाद शव को परिजन घर ले गये. मृतक की पत्नी सहित तीन पुत्र व एक पुत्री है. वार्ता में मोदीडीह कोलियरी के पीओ गोपालजी, एजीएम केके सिंह, प्रबंधक दशरथ सिंह, पीएम तारा सिंह, यूनियन नेता सुरेंद्र सिंह, शकील अहमद, लक्ष्मण पासवान, सुधीर चौहान, सुरेंद्र चौहान, बृजबिहारी सिंह, अनिल सिंह, मजहर अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है