जिले में गर्मी बढ़ती जा रही है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री के करीब रहा है. लेकिन धनबाद स्टेशन में शीतल पेयजल की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई. धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो-तीन पर स्थित शीतल पेयजल के स्टैंड पोस्ट से ठंडा पानी नहीं आ रहा है. स्टेशन पर वाटर एटीएम भी पर्याप्त नहीं है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभात खबर की टीम मंगलवार की दोपहर धनबाद स्टेशन पहुंची, तो देखा कि वाटर एटीएम में ताला लगा है. वहीं स्टैंड पोस्ट से गर्म पानी आ रहा था. वाटर कूलर के लिए लगी मशीन काम नहीं कर रही है. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ के सामने स्थित शीतल पेयजल स्टैंड पोस्ट, वेटिंग हॉल के बाहर का स्टैंड पोस्ट, प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर स्थित पार्सल कार्यालय के फुट ओवर ब्रिज के नीचे स्थित स्टैंड पोस्ट समेत अन्य शीतल पेयजल स्टैंड पोस्ट का वाटर कूलर काम नहीं कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें