Dhanbad News : बिना जांच मरीजों को दी जा रही शुगर की दवा, कई केंद्र में उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं चिकित्सक

हद है. संचालित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दवाओं समेत उपकरणों की घोर कमी, नगर निगम द्वारा संचालित केंद्र में कटने व छिलने पर फर्स्ट एड की भी नहीं व्यवस्था

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 29, 2025 2:33 AM
an image

धनबाद के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर निगम द्वारा अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जाता है. नगर निगम क्षेत्र में कुल 30 अर्बन आयुष्मान केंद्र हैं. निगम इन केंद्रों में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध होने का दावा करता है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर हैं. प्रभात खबर की टीम ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का जायजा लिया. इसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये. कई केंद्रों में चिकित्सक आते है और बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं. विभिन्न केंद्रों में आवश्यक जांच के साथ दवाओं का घोर अभाव है. कुछ केंद्र ऐसे भी मिले जहां शुगर से संबंधित जांच की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन मरीज के कहने पर उन्हें दवा दे दी जाती है. लगभग सभी केंद्रों में हर दिन इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की औसतन संख्या 10 से कम दिखी. प्रभात खबर की टीम ने जो देखा, जो पाया, प्रस्तुत है यह रिपोर्ट.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोलाकुसमा@ 11 बजे : कटने, छिलने पर बैंडेज तक की नहीं है व्यवस्था

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, नूतनडीह@ 10.35 : किराया के घर में चल रहे केंद्र का गेट अंदर से था बंद

दिन के 10.30 बजे प्रभात खबर की टीम नूतनडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंची. पाया कि किराया के घर में केंद्र का संचालन हो रहा है. केंद्र का गेट अंदर से बंद मिला. केंद्र से संबंधित किसी तरह को बोर्ड बाहर प्रदर्शित नहीं था. गेट नॉक करने पर अंदर से एक व्यक्ति बाहर आया. केंद्र के संबंध में पूछने पर उसने गेट खोला. केंद्र में नियुक्त चिकित्सक डॉ कुमार गौतम का चेंबर खाली मिला. पूछने पर पता चला कि बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कर वह चले गये हैं. एक एमपीडब्लयू लाल सोरेन व जीएनएम रंजीत पासवान मौजूद थे. एमपीडब्ल्यू लाल सोरेन ने बताया कि यहां शुगर, बीपी, बुखार, सर्जी खांसी की दवा दी जाती है. अन्य दवाओं की कमी है. फर्स्ट एड की भी कोई नहीं है.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, धैया मंडल बस्ती@12.30 : शुगर जांच के लिए बेसिक किट नहीं थी मौजूद

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिमलडीह @ 12 : स्वास्थ्य केंद्र में नहीं थीं डॉक्टर

धनबाद के तेलीपाड़ा स्थित सिमलडीह के अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुबह 12 बजे जब प्रभात खबर की टीम पहुंची, यहां आधे घंटे तक आवाज देने के बाद भी कोई बाहर नहीं आया. इसके बाद टीम अंदर घुसी, तो वहां मौजूद एक महिला कर्मी सो रही थी. मंदिर में डॉक्टर भी मौजूद नहीं थीं. पूछने पर पता चला कि डॉक्टर आज आयीं ही नहीं है. मंदिर में शुगर की दवा, तो थी, लेकिन जांच करने की मशीन नहीं थी. पता चला कि डॉक्टर के नहीं होने पर आने वाले मरीजों यहां कर्मी ही दवा दे देते है. वहां मौजूद अधिकतर दवा नवंबर माह में एक्सपायर हो जायेगी. मंदिर में लोगों के लिए योग सीखने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. आरोग्य मंदिर के बाहर ना कोई बोर्ड लगा था और ना पोस्टर.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, भूदा @ 10.35 : सर्दी-जुकाम तक की नहीं है दवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version