Dhanbad News: कांग्रेस नेताओं के दो गुट में मारपीट, कवर करने गये पत्रकारों को पीटा

कांग्रेस कार्यकर्ता इनामुल हक से हुई थी जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी गुट की भिड़ंत. रशीद रजा अंसारी के बेटों व भाइयों ने मीडियाकर्मियों पर निकाली खीझ.

By ASHOK KUMAR | April 17, 2025 2:02 AM
feature

धनबाद.

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेशनल हेराल्ड प्रकरण में बुधवार की शाम आयोजित इडी के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी, जब कांग्रेस नेताओं का दो गुट आपस में भिड़ गया. इस दौरान घटना को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों पर एक गुट ने हमला कर दिया. कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिये. जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आक्रोश से बचने के लिए मीडियाकर्मी प्रेस क्लब की ओर भागे, तो वहां भी घुसकर उनके साथ मारपीट की गयी. इस हमले में एक फोटोग्राफर लहूलुहान हो गया. पत्रकारों का मोबाइल छीन लिया गया और उनके वाहन क्षतिग्रस्त कर दिये गये. हमले का आरोप पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी के दो पुत्रों व दो भाइयों पर लगा है. घटना के समय रशीद रजा अंसारी भी वहां मौजूद थे.

20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे कांग्रेसी

रणधीर वर्मा चौक पर करीब 20 मिनट तक कांग्रेसी उत्पात मचाते रहे. इस दौरान किसी ने उन्हें नहीं रोका. हालांकि, बाद में मीडियाकर्मियों के मोबाइल लौटा दिये गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, तब तक हमलावर कांग्रेसी फरार हो चुके थे.

मारपीट का वीडियो बनाने पर भड़के कार्यकारी अध्यक्ष के भाई-बेटे

मारपीट का आरोप जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी के दो पुत्र कैफ रजा अंसारी और सैफ रजा अंसारी व दो भाई मनु और साजिद पर लगा है. बताया जाता है कि बुधवार की शाम चार बजे कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यक्रम सिटी सेंटर स्थित आयकर भवन के सामने इडी के विरुद्ध आयोजित था. इससे पहले रणधीर वर्मा चौक से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के साथ आयकर भवन पहुंचे थे. प्रदर्शन के बाद कई कार्यकर्ता, जिनके वाहन रणधीर वर्मा चौक पर थे, वहां लौट आये. रास्ते में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी के पुत्रों और भाइयों का एक अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता इनामुल हक से किसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज हुई, फिर देखते ही देखते हाथापाई हो गयी. इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इस घटना को कवर करना शुरू किया. आरोप है कि रशीद रजा अंसारी के पुत्रों और भाइयों ने आपत्ति जताते हुए मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया. जब पत्रकार पास स्थित प्रेस क्लब में भागे, तो वे वहां भी घुसकर मारपीट करने लगे.

क्या बोले रशीद रजा अंसारी

मेरे पुत्रों की लड़ाई पहले पत्रकारों से नहीं हुई थी. वे मीडियाकर्मियों को पहचानते भी नहीं थे. गलतफहमी के कारण उनके पुत्रों से यह गलती हो गयी. मैं पूरे घटनाक्रम पर खेद प्रकट करता हूं.

जिला अध्यक्ष संतोष सिंह बोले

घटना के समय मैं वहां मौजूद नहीं था. मुझे बताया गया कि रशीद रजा अंसारी के पुत्रों की लड़ाई इनामुल हक और उनके समर्थकों से हुई थी, जो कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं थे. पत्रकारों के साथ मारपीट क्यों हुई, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. घटना की सूचना पार्टी आलाकमान को दे दी गयी है. पार्टी की ओर से मीडियाकर्मियों से खेद प्रकट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version