धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों व पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई के समर्थन में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली. पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक गांधी सेवा सदन तक आयोजित तिरंगा यात्रा में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने में केंद्र सरकार के हर निर्णय में हम साथ है. धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने हमेशा अपने शौर्य और साहस के द्वारा पूरी दुनिया में अपनी एक पहचान कायम की है. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू ने कहा कि आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का समय आ गया है. पूरा देश सरकार और सेना के साथ है. तिरंगा यात्रा में मदन महतो, शमशेर आलम, मनोज यादव, रविरंजन सिंह, बीके सिंह, राजेश्वर यादव, करीम अंसारी, कुमार गौरव, योगेंद्र सिंह योगी, जहीर अंसारी, राजू दास, मंटू दास, कयूम खान गोपाल कृष्ण चौधरी, मनोज हाड़ी, अफजल खान, नंद लाल पासवान, प्रभात सुरोलिया, दिनेश यादव, इरफान खान चौधरी, जितेश सिंह, आशीष सिन्हा, शाहिद कमर, पप्पू पांडेय, हुमायू रजा, आशिफ रजा, गंगा बाल्मीकि, संजय जयसवाल, महेंद्र दुबे, पप्पू पासवान व कामता पासवान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें