Dhanbad News : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित जीवनदाता वंदन उत्सव पखवारा अंतर्गत शनिवार को झरिया धनबाद गोशाला में तुलादान एवं गौ सेवा सामूहिक वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ. शुरुआत प्रातः गोशाला में गौ सेवा से हुई, उसमें मंच के सदस्यों ने चारा अर्पण कर सेवा भाव प्रकट किया. मंच के अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि गौ सेवा और जीवनदाता वंदन जैसे आयोजन आज के समय में नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम है. संयोजक गौतम अग्रवाल ने कहा कि मातापिता और गौ माता की सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है. कार्यक्रम में सन्नी अग्रवाल (संयुक्त सचिव), किरण शर्मा (कोषाध्यक्ष), खुशबू अग्रवाल, हितेन शर्मा, अंकित तुलस्यान, सुनीता शर्मा, जया शर्मा, मयंक केजरीवाल सहित अन्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें