Dhanbad News : भ्रष्टाचार के खिलाफ गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले का धरना

बोले वक्ता : लोगों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होना होगा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:10 AM
an image

भाकपा माले प्रखंड कमेटी के बैनर तले मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गोपाल प्रसाद महतो व संचालन जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद ने किया. पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक आनंद महतो के नेतृत्व में रतनपुर स्थित पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जो प्रखंड कार्यालय पहुंचकर धरना- प्रदर्शन में तब्दील हो गया. पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा : प्रखंड व अंचल कार्यालय में आम लोगों का काम नहीं हो रहा है. कृषि बहुल क्षेत्र होने के बावजूद किसानों को समय पर बीज, खाद नहीं मिल रहा है. सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.विकास योजनाएं कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही हैं. लोगों को अपने अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. यह सिर्फ लाल झंडे के नेतृत्व में ही संभव है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर सारथी मंडल, कृष्णा महतो, जमशेद अंसारी, विश्वनाथ मंडल, संतोष महतो, कुंदन पांडेय आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला सचिव बिंदा पासवान, नकुलदेव सिंह, सुभाष चटर्जी, रमेश सोरेन, विजय पासवान, लालमोहन महतो, मगन महतो, शफीक अंसारी, जयजीत मुखर्जी, सोनू शर्मा, सखी दास, परेश हाड़ी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version