भाकपा माले का सातवां राज्य सम्मेलन बोकारो में 22, 23 व 24 अप्रैल को होना है. इसमें धनबाद से 60 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके लिए टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित मुख्य कार्यालय में राज्य से नियुक्त पर्यवेक्षक संदीप जायसवाल के देख-रेख में प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ. जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में सदस्यों की संख्या 3047 है. इस आधार पर 61 प्रतिनिधि चुना जाना था. नामांकन के समयावधि में 60 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. किसीका नामांकन न रद्द हुआ और ना ही किसी ने नाम वापस लिया. मौके पर जिला सचिव बिंदा पासवान, जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, नकुलदेव सिंह, विश्वजीत राय समेत चुने गए प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें