Dhanbad News : भूली-धनबाद मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार, दुर्घटना की आशंका

आठ साल में ही टूट गयी 10 करोड़ की लागत से बनी सड़क, जेसीबी से दरार में मिट्टी डालकर की गयी खानापूर्ति

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 6, 2025 1:49 AM
an image

बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप भूली और धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को छह इंच चौड़ी और करीब पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी. मिट्टी नीचे खिसकने की वजह से 10 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई स्थानों पर पानी के मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क टूटने लगी है. शनिवार को सड़क की इस दरार पर जेसीबी से मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गयी. इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

2017 में नितिन गडकरी ने किया था सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन :

क्या कहते हैं लोग

जगदीश प्रसाद राय

पहले आजाद नगर में पुलिया का पाया धंसा. अब बी ब्लॉक में पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ गयी. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

अजय चौधरी, उर्फ गुड्डू

बी ब्लॉक के समीप पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ी है. दुर्घटना से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खतरे का निशान बनाया है.

जितेंद्र राय

रंजन यादवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version