बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप भूली और धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को छह इंच चौड़ी और करीब पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी. मिट्टी नीचे खिसकने की वजह से 10 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई स्थानों पर पानी के मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क टूटने लगी है. शनिवार को सड़क की इस दरार पर जेसीबी से मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गयी. इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें