धनबाद में लूटपाट के लिए जुटे थे यूपी, बिहार और बंगाल के अपराधी, हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

Crime News Pathardih Dhanbad: सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पाथरडीह कोलवाशरी में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसके बाद एक टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के साथ भी इनका संपर्क है. सुमित लगातार वहां के अपराधियों से बात करता है. कुछ दिन पहले भी पाथरडीह क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना में इसी गिरोह का हाथ था.

By Mithilesh Jha | June 6, 2025 8:35 PM
feature

Crime News Dhanbad: धनबाद जिले की पाथरडीह पुलिस ने छापेमारी कर 3 अपराधियों को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलिया के रसदा खिजुरी निवासी प्रिंस कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहाड़ा दुबड़ा निवासी सुमित बाउरी और नवादा के सिसमा निवासी सन्नी सिंह को पाथरडीह कोलवाशरी के पास से गिरफ्तार किया है. सभी पाथरडीह कोलवाशरी के समीप ही रह रहे थे. पुलिस ने इन्हें लूटपाट की घटना को अंजाम देने के पहले ही पकड़ लिया. इनके पास से एक रिवॉल्वर और 2 कारतूस बरामद किये हैं. सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. मौके पर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम भी उपस्थित थे.

जमशेदपुर के अपराधियों के संपर्क में थे तीनों

सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पाथरडीह कोलवाशरी में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसके बाद एक टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की. पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में हुई लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के साथ भी इनका संपर्क है. सुमित लगातार वहां के अपराधियों से बात करता है. कुछ दिन पहले भी पाथरडीह क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना में इसी गिरोह का हाथ था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डकैती कांड में जेल जा चुका है सन्नी

सिटी एसपी ने बताया कि नवादा का सन्नी सिंह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. वर्ष 2019 में नवादा पुलिस ने सन्नी को डकैती कांड में जेल भेजा था. साइबर क्राइम में सन्नी सक्रिय था. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है. साइबर क्राइम में पुलिस ने वर्ष 2023 में इसे जेल भेजा था.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  • पाथरडीह थाना प्रभारी एसआई अंशु कुमार
  • गोशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह
  • एसआइ दिलीप कुमार तिवारी
  • पुलिस बल के जवान

इसे भी पढ़ें

मेरा कहा कभी नहीं मरेगा, उलगुलान! उलगुलान!! पढ़ें, भगवान बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी वचन

रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज और बोकारो का तापमान गिरा, आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम लेगा करवट, 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश-वज्रपात, IMD का अलर्ट

Flag March: झारखंड में बकरीद से पहले इस इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

झारखंड भवन में नहीं मिला कमरा, जमीन पर बैठकर खाने लगे विधायक, सीएम हेमंत सोरेन से कह दी ये बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version