धनबाद में नाबालिग जोड़े ने एक युवक की बेरहमी से कर दी हत्या, जंगल में मवेशी चरा रहा था शख्स

Dhanbad Crime News: झारखंड के धनबाद में नाबालिग जोड़े ने जंगल में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

By Guru Swarup Mishra | December 31, 2024 8:23 PM
an image

Dhanbad Crime News: पूर्वी टुंडी(धनबाद),भागवत-जंगल में नाबालिग जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखने वाले युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी है. युवक का शव नया विश्वाडीह के जंगल की झाड़ियों में मिला है. आरोपी नाबालिगों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी.

जंगल में चरा रहा था मवेशी


पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र का संतोष महतो उर्फ मजनू (पिता-जगदीश महतो) मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे हर रोज की तरह अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में मवेशियों को चरा रहा था. इसी क्रम में उसने जंगल में एक नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़के को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. सामाजिक डर से उन्होंने संतोष की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी, ताकि इस मामले का खुलासा नहीं हो सके. सिर को इतनी बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया है कि उसकी आंखें बाहर आ गयी हैं.

गांव के छोटे बच्चों ने नाबालिगों को भागते देख लिया था


घटना के दौरान मृतक की चीख सुनकर गांव के दो छोटे बच्चे घटनास्थल की ओर दौड़े तो उन्होंने घटनास्थल से नाबालिगों को भागते हुए देखा और पहचान लिया. बच्चों ने घटनास्थल से भागकर इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी. घटनास्थल से पुलिस ने एक चांदी की चेन, आपत्तिजनक सामान और खून से लथपथ बड़ा सा पत्थर बरामद किया है.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई


थानेदार तारिक वसीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घटना के दो घंटे के अंदर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: पलामू में चार दिन के बच्चे की मौत, मां ने अपने पति पर लगाया ये गंभीर आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version