Dhanbad News : झरिया हेटलीबांध स्थित शैक्षिक एवं सामाजिक परियोजना कोलफील्ड चिल्ड्रन क्लासेस (सीसीसी) ने बदलाव के वादे” के साथ अपनी सातवीं वर्षगांठ मनायी. उनमें कोयला खदानों के पास रहने वाले 60 से अधिक बच्चों ने अपनी बहुआयामी शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुत दी. आकर्षक फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गयी. बच्चियों ने रवींद्रनाथ टैगोर के गीतों से लेकर झारखंड के लोक नृत्य लिलिपुट तक की प्रस्तुत की. संस्थापक पिनाकी रॉय ने कहा, सीसीसी का गठन कला और शिक्षा के माध्यम से कोलफील्ड्स के मेहनती बच्चों की जीवनशैली बदलने के उद्देश्य से किया गया था. मौके पर मुंबई के फोटोग्राफर शांतनु दास, शिक्षक रनोज दत्ता, पत्रकार उमेश सिंह, मिलन बनर्जी, गीता देवी, अशोक पांडेय आदि थे. शिक्षिका मौसमी रॉय, कलाकार संजय पंडित, सुमन कुमारी, रिंकी कुमारी, सोनू कुमार, छात्रा दीपशिखा कुमारी, सुहानी कुमारी, नंदनी कुमारी, राधिका कुमारी, अंजलि कुमारी, दुर्गा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पंकज कुमार, रवि कुमारी, समर कुमार, नंदन कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें