Cyber ​Crime: सावधान! देह व्यापार के लिए लड़कियां दिला रहे साइबर अपराधी, फिर सेक्सटॉर्सन का खेल, तीन अरेस्ट

Cyber ​Crime: धनबाद साइबर थाने की पुलिस ने बरवाअड्डा के भितिया में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी हजारीबाग के रहने वाले हैं. किराये के घर में रह कर घटना को अंजाम दे रहे थे. वे देह व्यापार के लिए मुंबई और हैदराबाद में लड़कियां मुहैया कराते थे. फिर ब्लैकमेल करते थे.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2025 9:45 PM
an image

Cyber ​Crime: धनबाद-धनबाद साइबर थाने की पुलिस ने सेक्सटॉर्शन, अश्लील ऐप और ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा करने वाले तीन साइबर अपराधियों को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र की भितिया पानी टंकी के निकट जीत महतो के मकान में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. हजारीबाग जिले के थाना गौरहर शिलाडीह के रहने वाले सिकंदर यादव, चंदन यादव और विवेक साहू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से 50 हजार रुपये नकद, 13 एटीएम कार्ड, नौ मोबाइल फोन व 14 सिम कार्ड बरामद किया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में दी. इस दौरान साइबर थाना प्रभारी अक्षय कुमार राम, इंस्पेक्टर उषा रानी, इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

प्रतिबिंब ऐप से पकड़ाये साइबर अपराधी


डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना व प्रतिबिंब ऐप से मिली जानकारी के आधार पर एक छापेमारी टीम गठित की गयी. गुरुवार को रंजीत महतो के घर में दो माह से किराया पर रह रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. यहां से प्रतिबिंब प्लॉटेड मोबाइल नंबर 9867337476 का फोन भी बरामद किया गया.

ग्राहकों को लड़कियां मुहैया कराते थे साइबर अपराधी


डीएसपी ने बताया कि तीनों युवकों ने पूछताछ में जानकारी दी कि ये skokka.in समेत अन्य ऑनलाइन एडल्ट प्लेटफॉर्म पर मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में लड़कियों से देह व्यापार कराते हैं. ये लड़कियों की तस्वीर दिखाकर कई विज्ञापन भी पोस्ट करते थे. ग्राहक से संपर्क करने के बाद उसे लड़की मुहैया करवाते थे. फिर उसी के माध्यम से सेक्सटॉर्शन कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इनका संगठित गिरोह है. ये हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई के दलालों से संपर्क कर देह व्यापार करते हैं. इनके खिलाफ मुंबई में भी एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उस प्राथमिकी में इनका मोबाइल नंबर मिला है.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

पहले देह व्यापार के नाम पर चैटिंग, फिर किया जाता था ब्लैकमेल


डीएसपी ने बताया कि अभी तक इनलोगों ने लगभग 500 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है. ये पहले लोगों से देह व्यापार के नाम पर ऑनलाइन चैटिंग करते थे. जब कोई ग्राहक फंस जाता था, तो मोबाइल पर वीडियो कॉल करवा कर उसे ब्लैकमेल किया जाता था. इसका पुख्ता जानकारी इनके ह्वाट्सएप पर मिली है. ये लोग प्रतिदिन 150 से ज्यादा लोगों के साथ चैट करते थे. इनमें से कुछ इनके झांसे में आ जाते थे.

मकान मालिक से पूछताछ करेगी पुलिस


पुलिस ने बताया कि इनके पास से जो 13 एटीएम कार्ड मिले हैं, उसपर दूसरे लोगों का नाम लिखा हुआ है. खाते पर पैसे मंगाने के बाद इन्हीं एटीएम से ये पैसे निकालते थे. मामले में पुलिस मकानमालिक से भी पूछताछ करेगी. जब्त सिम की पूरी हिस्ट्री निकाली जायेगी. इससे पता चलेगा कि कितने लोगों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया है. क्योंकि लोक लाज के भय से अधिकतर मामले पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. छापामारी दल में इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम, उषा रानी, विश्वजीत ठाकुर, पुलिस जवान अंबूज कुमार, मोती रविदास व लव कुमार शामिल थे.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version