Dhanbad News: रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न Dhanbad News: अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को सात विकेट से हराकर डीएवी कोयलानगर ने शनिवार को रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. वर्षा से मैदान गीला रहने के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इसे 17-17 ओवरों का कर दिया गया. जियलगोड़ा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर डीएवी ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने छह विकेट पर 84 रन बनाए. इसमें आयुष राज सिंह ने 20, धनराज कुमार सिंह ने अविजित 14 और आनंद गोप का 16 रनों का योगदान रहा. कोयलानगर के अंश राज ने दो विकेट लिए जबकि अनुराग कुमार, कुमार अंशुमान और देवांश तेजस को एक एक विकेट मिला. डीएवी कोयलानगर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 89 रन बना मैच जीत लिया. अंश राज 50 और आदित्य राज 28 रन बनाकर नाबाद रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम विश्वास ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान की. इस अवसर पर डीसीए के संयुक्त सचिव बीएच खान व बाल शंकर झा, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, महेश गोराईं, मनीष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें