Dhanbad News:टाटा डीएवी जामाडोबा में दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न
Dhanbad News: टाटा डीएवी जामाडोबा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. इसमें झारखंड जोन के क्लस्टर आठ के नौ स्कूलों के 308 छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, रस्सी कूद व तीरंदाजी में हिस्सा लिया. अंडर 17 बालक वर्ग 50 मीटर तीरंदाजी में डीएवी बनियाहीर के कृष्णा दास को स्वर्ण और मो सलमान को रजत और डीएवी जामाडोबा के अनुज कुमार महतो को कांस्य पदक मिला. 30 मीटर में डीएवी जामाडोबा के अनुज कुमार महतो को स्वर्ण, कृष्णा दास बनियाहीर को रजत और मो सलमान को कांस्य पदक मिला. अंडर 17 और 14 में बालिका वर्ग में टाटा डीएवी जामाडोबा की अनामिका कुमारी और आकृति आनंद सीधे स्टेट स्तर में भाग लेंगी.
कबड्डी में डीएवी जामाडोबा विजेता
कबड्डी में बालक वर्ग 14 और 17 में डीएवी जामाडोबा ने डीएवी सिंदरी को फाइनल में हरा कर विजेता बना. अंडर 19 बालक में डीएवी कोयला नगर ने डीएवी जामाडोबा को पराजित कर फाइनल में पहुंचा. रस्सीकूद (14 वर्ष) बालक वर्ग में डीएवी कुसुंडा प्रथम, जामाडोबा द्वितीय और सिंदरी तृतीय रहा. बालिका वर्ग में जामाडोबा प्रथम, सिंदरी द्वितीय और कुसुंडा तृतीय रहा. अंडर 17 के बालक वर्ग में जामाडोबा प्रथम, बालिका वर्ग में जामाडोबा प्रथम और सिंदरी डीएवी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 19 बालक वर्ग में डीएवी जामाडोबा प्रथम, कुसुंडा द्वितीय और बालिका वर्ग में जामाडोबा प्रथम और कुसुंडा द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्रा ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है