डीसीएलआर ने किया एसएसएलएनटी, गुरुनानक कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण
अधिकारियों ने चुनाव को ले प्रशिक्षण का जायजा
By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:42 AM
विशेष संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, पीके राय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरुनानक कॉलेज में मतदान दल के कर्मियों को त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस क्रम में डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने रविवार को श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय का भ्रमण किया. इस अवसर पर उन्होंने पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण लेने तथा इवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने का अनुरोध किया. साथ ही चुनाव के दिन सुबह 5.30 बजे मॉक पोल शुरु करने, मॉक पोल करने के उपरांत डाटा जरूर डिलीट करने, सुबह 7 बजे वास्तविक मतदान प्रारंभ करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
एसएसएलएनटी कॉलेज का भी किया निरीक्षण :
डीसीएलआर संतोष गुप्ता ने बाद में गुरुनानक कॉलेज का भ्रमण किया. उन्होंने मतदान दल के कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षकों द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट को कनेक्ट करना, विभिन्न फॉर्म को भरना, कलर कोडिंग, मॉक पोल, निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराना, मतदान संपन्न होने के बाद की प्रक्रिया सहित बताये गये प्रत्येक बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुनें और उसका पालन करें.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .